VidRise makes YouTube stand out on social feeds!

About Video - इंसान के मल से निकलेगा अब सोना, अमेरिका करेगा उत्पादन शुरू इंसान के मल से निकलेगा अब सोना, अमेरिका करेगा उत्पादन शुरू/janmanthan इंसान के मल से सोना बनेगा, मानव मल में सोना, चांदी (silver), palladium, vanadium जनमंथन। एक वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि इंसान के मल में सोने के अलावा कई दुर्लभ और बेशकीमती धातुएं होती हैं। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने भी इस बात पर मुहर लगाई है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने सीवेज संयत्रों से सोना निकालने में कामयाबी हासिल की है। सोने की खान (GOLD MINE) में जितना सोना न्यूनतम स्तर तक मिलता है उतना ही सीवेज में पाया गया। अमेरिकन केमिकल सोसायटी की 249 वीं नेशनल कॉन्फ्रेन्स में मानव मल से सोना निकालने पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। इस कॉन्फ्रेन्स के दौरान मानव मल से सोने के mass production पर भी विचार किया गया। us geological survey (USGS) के शोधकर्ता कैथलीन स्मिथ के मुताबिक खनन में न्यूनतम स्तर पर जितना सोना मिलता है मानव मल से भी उतना ही सोना पाया गया है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि मानव मल में सोना ही नहीं चांदी, तांबा के अलावा पैलाडियम तथा वैनेडियम जैसी अति दुर्लभ मैटल्स भी पाई गई है। Gold will now be produced by human stools. Keywords: gold in human stool,us geological survey,us news,tatti me sona,टट्टी में सोना,american chemical sociaty,America news,American metal news,gold making,pawan singh marriage,sar faad dunga